बोकारो, दिसम्बर 4 -- बेरमो। इस कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में फुटबॉल क्लब कथारा की ओर से आगामी 10 से 14 दिसंबर तक 5 दिवसीय छठा सांसद उत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आयोजन समिति के संरक्षक राज्य स्तरीय खिलाड़ी मो जानी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो तथा विशिष्ट अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो होंगे। कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन को लेकर समिति के जुगनू यादव, लखन यादव, बाबू मुंडा आदि सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...