सहारनपुर, मई 5 -- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि चुनाव साथियों की वजह से जीते हैं। जो गठबंधन लेकर घूम रहा होगा, घूमता रहे, मुझे जरूरत नहीं है। इमरान के इस बयान के सियासी पंडित अलग नजरिये से देख रहे हैं। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इमरान मसूद सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहां उन्होंने कहा कि देहात सीट पर सपा एमएलसी शाहनवाज को मजबूती से चुनाव लड़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वह किसी के दम पर सांसद नहीं बने हैं, अपने साथियों के दम पर वह लोकसभा तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव में सभी का रवैया देख लिया। जिन्हें मैंने अपने कंधों पर बैठाकर जिताकर भेजा है, उन्होंने ही मेरी पीठ में छुरा घोपने का काम क...