सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- विजय हिन्दुस्तानी द्वारा शहीद-ए- आजम भगत सिंह का अपमान करने का आरोप लगाकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचा था। वहीं, इमरान मसूद ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इस हंगामे के बीच इमरान मसूद ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु से मुलाकात की है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आवास-विकास स्थित शहीद-ए-आजम के भतीजे किरण जीत सिंह संधु से आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। मसूद ने किरणजीत सिंह संधु को बताया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। शहीद भगत सिंह ने अपने देश की मिट्टी के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया, लेकिन उन्होंने गुलामी की जंजीरों को स्वीकार नहीं किया। ऐसे विराट व्यक्तिव के लिए माफी बहुत छोटा शब्द है। वह हमारे सिर के ताज हैं। वह किसी भी परिस्थिति में...