गाज़ियाबाद, अगस्त 2 -- गाजियाबाद। धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के मामले में सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद शनिवार को सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 19 अगस्त की तारीख तय की है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने शनिवार को कोर्ट में थाने से प्राप्त आख्या पेश की। इस पर सांसद के वकील ने इस संबंध में दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय मांगा। इसके बाद कोर्ट ने इमरान मसूद की अंतरिम जमानत बढ़ा दी। वहीं, ईडी के एक मामले में सीआरपीसी की धारा 313 के तहत इमरान मसूद ने बयान दर्ज कराया। कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद पर आरोप है कि वर्ष 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने साथियों के साथ गैर कानूनी तरीके से पालिका के खाते से 40 लाख रुपए निकाले थे। नगर पालिका परिषद क...