सहारनपुर, जनवरी 25 -- सहारनपुर। सांसद इमरान मसूद का वंदेभारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सांसद ट्रेन के अंदर फोन पर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पास वंदेभारत एक्सप्रेस के कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों के कम मानदेय को लेकर चिंता जताई। सांसद इमरान मसूद वंदेभारत एक्सप्रेस से सीतापुर में आयोजित एक रैली में शामिल होने गए थे। वापसी में भी उन्होंने वंदेभारत ट्रेन से ही सीतापुर से सहारनपुर तक का सफर किया। उल्लेखनीय है कि वंदेभारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26503) सुबह 05:05 बजे सहारनपुर से रवाना होकर दोपहर 12:36 बजे सीतापुर पहुंचती है, जबकि वापसी में यही ट्रेन 26504 बनकर दोपहर 04:33 बजे सीतापुर से चलकर रात 11:50 बजे सहारनपुर पहुंचती है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान स...