अमरोहा, अगस्त 7 -- राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिवस पर बुधवार को जन आवाज फाउंडेशन ने शहर के एक रेस्टोरेंट पर 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त भोजन का आयोजन किया। सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। फाउंडेशन अध्यक्ष शुऐब चौधरी ने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी केवल एक नेता नहीं बल्कि एक विचार हैं, जिन्होंने हमेशा समाज के कमजोर, वंचित और शोषित वर्गों के हक में आवाज बुलंद की है। उनके जन्मदिन को केवल एक औपचारिक आयोजन की तरह न मनाकर इसे सेवा दिवस के रूप में मनाना अधिक सार्थक है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान और संतुष्टि ही हमारे इस आयोजन की असली कामयाबी है। इमरान प्रतापगढ़ी की सोच हमेशा इंसानियत और बराबरी की रही है, उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह छोटा-सा प्रयास किया है। कार्यक्रम के दौरा...