सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- बरेली में आई लव मुहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर बरेली जा रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान को पुलिस ने मंगलवार की रात 12 बजे हाऊस अरेस्ट कर लिया। सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान बरेली में अधिकारियों और पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। इनकी बुधवार की सुबह छह बजे ट्रेन थी, लेकिन पुलिस ने दोनों को बरेली जाने से रोक लिया। बुधवार देर रात तक 24 घंटे से अधिक समय के बाद भी दोनों नेता हाऊस अरेस्ट रहे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दोनों नेताओं की गतिविधियों पर रोक लगा दी। दोनों नेता बरेली जाकर अधिकारियों और पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे। दोनों नेता बरेली के पुलिस-प्रशासन से मिलकर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अपनी बात रखने वाले थे। इसी बीच एलआईयू की रिपोर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन ने आशंका ज...