सहारनपुर, जुलाई 22 -- रामपुर मनिहारान सहारनपुर- कैराना लोकसभा क्षेत्र की सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर योगेंद्र राणा द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता आफताब लाला के नेतृत्व में तहसीलदार जितेंद्र कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपमानजनक टिप्पणी की है। यह एक महिला सासंद का अपमान है। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि संसद में सांसद के चरित्र हनन के इस प्रयास पर चर्चा की जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन को योगेंद्र राणा के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाए। सपा नगर अध्यक्ष मेहताब मलिक, चौधरी मौलाना नौ...