संभल, जुलाई 22 -- कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में सियासी तापमान चढ़ गया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। सपाइयों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि महिला सांसद के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर सईद अख्तर, सुहैल इकबाल, नौशाद मलिक समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपाइयों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...