सहारनपुर, मई 18 -- लोकसभा सांसद इकरा चौधरी ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली बेटी के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया। गांव शाहजहांपुर निवासी वेदिका चौधरी पुत्री अमित कोहली ने कस्बे के सेंट मैरी एकेडमी से दसवीं की परीक्षा 93.8 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए की। कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन चौधरी ने वेदिका को बधाई दी। उन्होंने उसे मिठाई खिलाते हुए कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वे बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में अपना योगदान दे रही है। कहा की देशभर में सीबीएसई बोर्ड की टॉपर भी बेटी ही है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता जो विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करते हैं निश्चित रूप से एक न एक दिन अपने लक्ष्य को जरुर हासिल कर लेते हैं। इस दौरान अमित कोहली ...