शामली, मई 1 -- पहलगाम आतंकी हमले से हर कोई स्तब्ध है। कैराना सांसद इकरा संसद ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की है। इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। कैराना सांसद इकरा संसद ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। ऐसे समय में लोकसभा को सामने आकर जनता के जज्बात, दर्द और उम्मीदों को आवाज देनी चाहिए। ये बहुत नाजुक घड़ी है। हमें उन मासूम लोगों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए, जो इस हमले में शहीद हुए। साथ ही, ये भी जाहिर करना चाहिए कि हम सब एक हैं। अमन, इंसाफ और एकता के उसूलों पर कायम हैं। उन्होंने अपील की है कि लोकसभा का विशेष सत्र केवल इसी मुद्दे पर हो, ताकि इस हमले के बाद देश की सलामती, जनता की ...