शामली, जुलाई 17 -- सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर एडीएम द्वारा कथित अभद्र व्यवहार से सांसद समर्थकों में एवं सपाइयों में रोष व्याप्त है। बुधवार को सपा वरिष्ठ नेता सुधीर पंवार के नेतृत्व में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाज़ी की तथा एडीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित ज्ञापन एडीएम सुरेन्द्र सिंह को सौंपा। उधर सांसद इकरा हसन इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि योगी सरकार में नौकरशाही बेलगाम हो गई है,सरकारी अधिकारी निरंकुश व्यवहार कर रहे है,दफ़्तरों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनप्रतिनिधि एवं महिला सांसद इकरा हसन के प्रति एडीएम स्तर के अधिकारी द्वारा किए गए अपमानजनक व्यवहार से अनुमान लगाया जा सकता है ...