शामली, जुलाई 18 -- सांसद इकरा चौधरी के अपमान से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर सहारनपुर के एडीएम के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को बार एसोसिएशन कैराना के दर्जनों अधिवक्ताओं तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम के नाम सौंपा।बताया गया है कि गत एक जुलाई को कैराना सांसद इकरा चौधरी सहारनपुर के एडीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंची थी। उनके साथ नगर पंचायत छुटमलपुर की निर्वाचित अध्यक्ष शमा परवीन भी थी। आरोप है कि एडीएम ने जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का कोई ध्यान नहीं रखा और कार्यालय से बाहर जाने को कहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि एडीएम का सांसद के प्रति ऐसा आचरण भारत सरकार के गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है, बल्कि सीधे तौर पर उन...