सहारनपुर, जुलाई 3 -- सहारनपुर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के आवास पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। सर्वसमाज की बड़ी संख्या में मौजूदगी में शॉल, मुकुट और पगड़ी पहनाकर सांसद का सम्मान किया। इकरा हसन ने भाजपा पर संविधान और आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी को सामाजिक न्याय की लड़ाई में अग्रणी बताया। टिंकू अरोड़ा ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता जनता के हकों की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। इस मौके पर मांगे राम कश्यप, फैसल सलमानी, नवाब अंसारी, बृजेश इंजीनियर, गुरविंदर बजाज, गिन्नी सिंह, रवि कश्यप, नितिन पंडित, राजकुमार वाल्मीकि, सनी केसला, ऋषभ शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...