मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- कैराना संसदीय क्षेत्र के सपा सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर एडीएम द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में सपाइयों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा, जिसमें एडीएम के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. के नेतृत्व में सैकड़ों सपाई महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय से एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर सपा सांसद इकरा हसन के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में सहारनपुर एडीएम प्रशासन पर कार्यवाही हेतु राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सपाइयों ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर बात रखने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर के द्वारा महिला सांसद के साथ आचरण बहुत ही...