बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, प्रमुख संवाददाता। बदायूं के सांसद आदित्या यादव ने कहा, गुन्नौर व बिसौली इलाके में हुये हादसे दिल को झकझोर देने वाले थे। ऐसे हादसों पर रोक लगे और ब्लैक स्पाट व सड़क निर्माण मानक के हिसाब से हो। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुये ढांढ़स बंधाया। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर सपा का प्रतिनिधिमंडल आदित्य यादव की अगुवाई में पहुंचा था। आदित्य यादव की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधि मंडल संभल जिले के गन्नौर इलाके के हरगोविंदपुर गांव पहुंचे। यहां सुखपास पासी के पुत्र की बारात बारात बोलेरो से बदायूं जिले के बिल्सी के सिरतोल जा रही थी। जुनावई इलाके में बोलेरो दीवार से टकरा गई। इसमें दूल्हा समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। यहां पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना...