देहरादून, मई 29 -- राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने गुरुवार को विकास भवन में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हरिपुर कलां के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया के हरिपुर कलां के लिए कुल 68 योजनाएं मंजूर की गई थीं। इनमें 59 पर काम पूरा हो चुका है। दो योजनाओं पर काम चल रहा है और सात योजनाएं बजट के अभाव में शुरू नहीं हो पाई हैं। सांसद नरेश बंसल ने हरिपुर कलां में वैलनेस सेंटर का संचालन शुरू करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। हरिपुर कलां इंटर कॉलेज में खेल मैदान का समतलीकरण, चारदीवारी और प्रार्थना सभा स्थल के लिए टिन शेड निर्माण कराने के साथ ही विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार क...