मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों की रैंकिंग जारी की है। इसके अनुसार सांसदों द्वारा गोद लिये गांवों की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बिहार 31वें स्थान पर है। गुजरात सौ फीसदी योजनाओं का क्रियान्वयन कर शीर्ष स्थान पर है। दिल्ली सबसे निचले पायदान पर है, जहां सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक भी गांव का चुनाव नहीं किया गया। ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर महानिदेशक महेंद्र कुमार उज्जैनिया ने राज्यों की रैंकिंग जारी की है। उन्होंने देश के अधिकतर राज्यों में सांसद ग्राम योजना की खराब स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्य सरकारों से इसे सुधारने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि सांसदों द्वारा गोद लिये गांवों में योजनाएं अनुपयुक्त पाई जाएं तो राज्य सरकार की ...