भभुआ, अगस्त 2 -- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बीडीओ दृष्टि पाठक ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयों के साथ शनिवार को बैठक की। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में सांसद आदर्श ग्राम योजना का समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सामने आया कि आदर्श ग्राम के लिए वर्ष 2019-024 तक कुल 67 योजनाएं शुरू की गई। लेकिन, अभी भी 18 योजनाएं लंबित हैं। बीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि मनरेगा, जीविका, कृषि, पशुपालन, आईसीडीएस, शिक्षा, सहकारिता द्वारा जनहित में योजना चलाई गई। सांसद आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य एक आदर्श गांव चयन कर महात्मा गांधी की व्यापक कल्पना को वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए यथार्थ ...