अयोध्या, सितम्बर 11 -- तारुन, संवाददाता। भाजपा के पूर्व सांसद विनय कटियार द्वारा गांव के समग्र विकास के लिये गोद लिया गया गांव बरांव की सड़क पूरी तरह खस्ताहाल होकर जगह-जगह से उखड़ गई है। सड़क बदहाल होने के कारण स्कूलों बच्चो सहित आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी श्रीनिवासन पांडेय, ओमकार पांडेय, विद्यासागर, प्रेम पांडये, हरीश, राजाराम गौड़, राम सूरत, राम मूर्ति, ग्राम प्रधान जितेन्द्र वर्मा आदि ने बताया कि कशेरुवा चौराहे से गांव को जाने के लिये पिच मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन सड़क बदहाल हालत में है। गांव से करीब डेढ़ किमी सड़क की गिट्टी पूरी तरह उखड़ कर गई है। जगह-जगह गड्ढे हो गये। सड़क गड्ढे का रूप से चुकी है। इसी रास्ते से स्कूली बच्चे व शिक्षकों सहित अन्य गांव वालों का आवगमन रहता है। लोग चोटहिल ही जा रहे...