शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- शाहजहांपुर। भाजपा सांसद अरुण सागर ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को दिल्ली में शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। सांसद ने शिक्षकों की मांगों से संबंधित पत्र सौंपते हुए कहा कि 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी अनिवार्यता लागू होने से उनके वेतन-भत्ते रुक जाते हैं और पदोन्नति भी प्रभावित होती है। इसलिए इन्हें टीईटी से छूट दी जाए। शिक्षामंत्री ने आश्वासन दिया कि मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर संबंधित विभाग को जल्द दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...