मेरठ, सितम्बर 16 -- सांसद अरुण गोविल ने सोमवार को राष्ट्रसंत गुरुदेव उपाध्याय, अमर मुनि महाराज एवं आचार्य चन्दना के सानिध्य में विरायतन संस्था मेरठ की ओर से आयोजित षष्ठम मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और जैन समाज के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि इस निःशुल्क शिविर में नेत्र जांच एवं ऑपरेशन की व्यवस्था से अनेक जरूरतमंदों की आंखों में नई रोशनी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सेवा का यह पुनीत कार्य वास्तव में जीवन बदलने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...