मेरठ, जुलाई 26 -- इंस्टाग्राम पर सांसद अरुण गोविल की फर्जी वीडियो एडिट कर चलाने के मामले में साइबर क्राइम थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एआई से एडिट कर सांसद का वीडियो वायरल किया था। साइबर सेल टीम ने छानबीन शुरू कर दी है। कंकरखेड़ा के ग्राम जिंजोखर निवासी विपिन ने बताया कि इंस्टाग्राम पर जुमले आजम नामक युवक ने अकाउंट बना रखा है। उसने एक वीडियो एडिट कर चला रहा है। सांसद अरुण गोविल की छवि को धूमिल हो रही है। इस तरह की टिप्पणी सांसद की गरिमा के खिलाफ है। आरोपी ने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पाणी को लेकर एआई से एडिट कर सांसद का वीडियो वायरल किया है। साइबर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। साइबर सेल एक्सपर्ट टीम छानबीन में जुट गई...