गाजीपुर, जनवरी 29 -- गाजीपुर। सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में कोर्ट से बरी हो चुके सांसद अफजाल अंसारी और उनके समर्थक के विरुद्ध जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय ने जिला जज के कोर्ट में अपील दाखिल की थी। जिसपर मंगलवार को कोर्ट ने अफजाल अंसारी व उनके समर्थकों के विरुद्ध नोटिस जारी कर दिया। पत्रवाली को अगली कार्रवाई के लिए एमपी/एमएलए जज शक्ति सिंह के न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया। जहां पर अगली सुनवाई के लिए 10 मार्च की तिथि नियत की गई है। बताते चले कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए स्वप्न आनंद की अदालत ने अफजाल अंसारी समेत 6 लोगो को बलवा और सरकारी काम में बाधा डालने के 23 साल पुराने मामले में बरी कर दिया था। इसके खिलाफ जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय ने जिजा जज के यहां अपील दाखिल की थी। जिसपर कोर्ट ने मामले को एमपी/एमए...