रामनगर, नवम्बर 21 -- सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर सुझाव देने की अपील की, 24 को केंद्रीय रेल मंत्री से मिलेंगे रामनगर, संवाददाता। रामनगर में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पौड़ी सांसद अनिल बलूनी ने लोगों से सुझाव देने को कहा है। उन्होंने बताया कि लोगों के सुझाव के अनुसार रामनगर रेलवे स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल और बेहतर बनाने के लिए वह जल्द ही रेल मंत्री से मिलेंगे। सांसद अनिल बलूनी ने बीते गुरुवार को फेसबुक पर पोस्ट डालकर रामनगर में रेल सुविधाओं को बढ़ाने और स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए लोगों से सुझाव की अपील की। भाजपा नेता जगमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में लोग नई ट्रेनें चलाने समेत रेलवे स्टेशन को हाईटैक बनाने को लेकर अनिल बलूनी से मांग करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली समेत कई जगहों के लिए...