बोकारो, मई 3 -- कोक ओवन के कोक साइट में सेल कर्मी और ठेका मजदूरों की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें 4 मई के कला केंद्र सेक्टर 2 में प्रस्तावित मजदूर दिवस समारोह को लेकर चर्चा हुई । संबोधित करते हुए जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने मजदूर दिवस समारोह के विषय को लेकर सभी को बताया। कहा कि सांसद ढुलू महतो जनसमस्याओं को सुलझाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। सेल कर्मी, ठेका मजदूर और बोकारो वासी बेहिचक अपनी समस्याएं सांसद के समझ रखे। पहल करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। इसके कई झलक बोकारो ने देखा है। उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों के शोषण से मुक्ति के लिए सांसद जी ने बीएसएल से चार सदस्यीय शिकायत निपटारा कमेटी का गठन करवाया है। कमेटी के हेड महाप्रबंधक आई आर हैं। पीड़ित ठेका मजदूर बेहिचक अपनी लिखित शिकायत कमेटी को दें। कभी छंटनी नही...