हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी नेता राजीव जायसवाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सोमवार को रामपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अपनी नई जिम्मेदारी पर बोलते हुए राजीव जायसवाल ने कहा कि वे व्यापारियों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उनका हरसंभव समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि बड़े मामलों को सांसद अजय भट्ट के मार्गदर्शन में हल किया जाएगा। जीएसटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दो स्लैब होने से कई समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। जायसवाल ने सभी व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने राजीव जायसवाल का स्वागत और अभिनंदन कि...