पटना, मई 8 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का स्थायी आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है। उनका मनोनयन तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को उनके मनोनयन की अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के मुताबिक, सांसद के. सुधाकरण को भी सीडब्यूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन एवं प्रवक्ता आनन्द माधव ने अखिलेश सिंह के मनोनयन पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने पार्टी आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल का आभार प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...