लखनऊ, सितम्बर 12 -- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो नेताओं राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान के बीच बहसबाजी शुरू हो गई है। संजीव बालियान ने क्लब चुनाव में फर्जी और बोगस वोटिंग का आरोप लगाते हुए रूडी को चेतावनी दे दी है कि इस बात को वो यहीं छोड़ दें नहीं तो रूडी इसे लंबा खीचेंगे तो वो भी लंबी खींच देंगे। उन्होंने कहा है कि हार-जीत पर अगर रूडी अंहकार भरी बातें करेंगे तो वो भी चुप नहीं रहेंगे। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट से सांसद रहे बालियान ने कहा कि फर्जी वोटिंग हुई, ये बात सत्यापित है। संजीव बालियान ने डिजिटल चैनल यूपी तक को दिए इंटरव्यू में खुद को किसी और की बंदूक का कंधा बताने पर कहा कि उनके मित्रों से रूडी को दिक्कत है तो ये उनकी समस्या है। उन्होंने कहा कि रूडी से उनकी शिकायत ह...