पटना, अगस्त 11 -- ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने दिल्ली में सांसदों के नवनिर्मित आवास के एक खंड का नाम कोसी रखने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सांसदों के भवन को कोसी के नाम से जानना बिहार के प्रति केन्द्र सरकार के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आवासीय खंड का नाम कोसी नदी के नाम पर रखने से साबित हो गया है कि पीएम मोदी के मन में बिहार के प्रति कितना प्रेम है। बिहार की जनता इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल से धन्यवाद देती है। उन्होंने कहा कि कोसी नदी बिहार के सुपौल जिले में प्रवेश करती है और कटिहार के कुरसेला में गंगा में मिल जाती है। नेपाल से आने के बाद पूरी नदी बिहार में ही बहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...