नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- फिनलैंड में दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी के सांसदों ने सोशल मीडिया ऐसी तस्वीरें शेयर की, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। फोटो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री पेटेरी ओरपो ने खेद जताया है, और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। दरअसल, सांसदों ने सोशल मीडिया पर पूर्वी एशियाई लोगों के प्रति नस्लवादी माने जाने वाले इशारे (आंखें तिरछी करने की मुद्रा) वाली तस्वीरें पोस्ट की है। यह मामला 2025 की पूर्व मिस फिनलैंड सारा जाफ्से (Sarah Dzafce) से शुरू हुआ, जिन्होंने नवंबर में एक पुरानी तस्वीर साझा की थी जिसमें वे आंखें खींचकर तिरछी बना रही थीं और कैप्शन में लिखा था कि चीनी व्यक्ति के साथ खाना खाते हुए। हालांकि बाद में इस पोस्ट को नस्लवादी मानते हुए उनका खिताब छीन लिया गया। वहीं, अब सांसदों की पोस्ट पर विवाद बढ़ने के बाद फिनलैंड के प्रधान...