पप्पू यादव, मई 5 -- बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन तैयारियों में जुटा है। अब तक तीन बड़ी बैठक हो चुकी है। साझा कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। समन्वय समिति का भी ऐलान हो गया है। जिसके अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव है। जहां आरजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी तेजस्वी को ही महागठबंधन का नेता बता रही है। वहीं महागठबंधन के अहम घटक दल कांग्रेस इस मुद्दे को टालता नजर आया है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु कह चुके हैं कि सीएम का चेहरा कौन होगा इसका फैसला चुनाव परिणाम के बाद विधायक दल की बैठक में होगा। वहीं सीपीआई माले भी कह चुकी है कि बहुमत आने पर जो सबसे बड़ा दल होगा, उसी का मुख्यमंत्री होगा। इन सबके बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी कांग्रेस की बनाई रणनीति पर चल रहे हैं। हालांकि अभी तक कांग्रेस पप्पू यादव को लिफ्ट न...