हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के हजारीबाग शहर के जुलु पार्क स्थित आवास हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शनिवार को पहुंचे। जब उनका शव हजारीबाग लाया गया था तब वह बाहर थे। शनिवार को शहीद की आत्मा की शांति के लिए चल रही महिलाओं की सुखमणि साहेब के पाठ में शामिल हुए। शहीद की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके माता- पिता, बहन और अन्य परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढ़स बंधाया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी का नाम अमर रहेगा। राष्ट्रहित के लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है उनका शहादत हमें आजीवन गौरवांवित करेगा और देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के अखनूर में घटी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग धर्...