देवरिया, जून 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शनिवार को रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। इसमें एक साथ सैकड़ो लोगों ने योग कर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के संकल्प को साकार करने का संदेश दिया। सदर सांसद शशांक मणि, जिले के नोडल अधिकारी नगर विकास सचिव अजय कुमार शुक्ल, डीएम दिव्या मित्तल एसपी संकल्प शर्मा सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सदर सांसद ने कहा की योग की शुरुआत इसी क्षेत्र और वेदांत दर्शन से हुई। योग का प्रचलन आत्मा और परमात्मा के बीच के अंतर को मिटाने के लिए हुआ। कालांतर में भारतीय भूभाग पर आए उपनिवेशवाद ने हमारी संस्कृति हमारे योग और वेदांत पर प्रहार कर नष्ट करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विशेष प्रयास से शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दि...