कुशीनगर, जुलाई 19 -- लक्ष्मीगंज, कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कुसम्हा गांव में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर के परिसर में पर्यटन विभाग के द्वारा 87.50 लाख की लागत से कामन हाल, इंटरलॉकिंग का शिलान्यास सांसद विजय कुमार दुबे व रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने भूमि पूजन कर किया । इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुसम्हा खास गांव में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर के भक्तों के ठहराव के लिए अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के अथक प्रयास से सांसद विजय कुमार दुबे ने पर्यटन विभाग को 87.50 लाख रुपये शासन से मंजूर कराया। पर्यटक विभाग से भक्तों के ठहराव के लिए कामन हाल, टायलेट, इंटरलॉकिंग, बोरिंग, बेंच का निर्माण होना है, जिसका भूमि पूजन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसके मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे तथा विशिष...