हल्द्वानी, जून 21 -- नैनीताल। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को नैनीताल में विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नैनीताल मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में कार्यक्रम किया गया। यहां नैनीताल-यूएस नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.एमएस गुंज्याल आदि ने स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों के साथ योग किया। इस दौरान भराड़ीसैण में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे सीएम का प्रसारण भी दिखाया गया। सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य काया के लिए योग बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...