रांची, सितम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 35 हजार सरकारी स्कूलों में सोमवार से पीटीएम (पैरेंट्स टीचर मीट) का आयोजन किया जाएगा। 13 सितंबर तक राज्य के सभी स्कूलों में पीटीएम होगा। पीटीएम में पहली बार सांसद, मंत्री, विधायक समेत जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीटीएम में छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति, सीखने के स्तर, खेलकूद, पेरेंटिंग, परीक्षाफल, स्वच्छता, पुस्तकालय, पाठ्येतर गतिविधियां, विद्यालय परिसरों और संस्थानों का सुदृढ़ उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर माता-पिता व अभिभावकों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 और समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 6-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना और उनकी 12वीं तक की शिक्षा पूर्ण कराना राज्य क...