पाकुड़, जून 24 -- पाकुड़, हिटी। धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत प्रोजेक्ट जागृति के तत्वावधान में मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हिरणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लिट्टीपाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में लगाया गया। इसी कड़ी में सांसद विजय कुमार हांसदा व जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा ने पुराना सदर अस्पताल में रक्तदान किया। सांसद ने कहा कि रक्तदान से हम कई घायलों व बीमार लोगों को असामयिक मृत्यु से बचा सकते हैं। किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा करने से बड़ा और कोई काम नहीं हो सकता। रक्तदान बड़े पुण्य का कार्य है। हर स्वस्थ व्यक...