नई दिल्ली, जुलाई 30 -- रंगत चाहें गोरी हो या फिर सांवली, अगर आप फैशन के बारे में थोड़ी समझ रखते हैं तो आसानी से अच्छा लुक क्रिएट कर सकते हैं। फैशन की समझ होने के लिए सबसे जरूरी लेटेस्ट ट्रेंड्स को जानना है। इसके अलावा एक बात जो हर महिला को समझनी चाहिए वह है कि उनके ऊपर कौन सा रंग खिलता है। कई बार रंग पसंद आने पर कपड़े खरीद लेते हैं, लेकिन जब उन्हें पहनते हैं तो वह स्किन टोन पर खिलते नहीं है। अगर आपके साथ अक्सर ऐसा होता है तो आपको ये जरूर जाननी चाहिए कि आपके ऊपर कौन-सा रंग खिलेगा। इमेज कोच और पर्सनल स्टाइलिस्ट आशी वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में 5 साड़ी के रंग बताए हैं जो गेहुएं रंग वाली महिलाओं पर खूब जचते हैं।1) लाइट पिंक की जगह क्रैनबेरी पिंक हल्के गुलाबी रंग की साड़ी की बजाय क्रैनबेरी पिंक साड़ी ट्राई करें। इसकी रेड टोन आपकी ...