नई दिल्ली, फरवरी 19 -- इंडियन स्किन टोन में काफी वैराइटी देखने को मिलती है। कोई गोरा है तो कोई सांवला, कोई गेंहुआ रंग का है तो किसी की अंडर टोन कूल है। ऐसे में समझ नहीं आता कौन से रंग के कपड़े पहने जो ना केवल स्किन पर खिल कर दिखें बल्कि आपको सुंदर दिखाएं। अगर आप भी इस उलझन में रहती हैं को कौन से रंग के कपड़ें पहनें तो इन कलर के शेड जरूर याद रखें। जो इंडियन डार्क स्किन टोन पर खूब जंचती है और खूबसूरती निखर कर दिखती है।डीप ब्लू अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो डीप ब्लू या गहरे नीले रंग के शेड्स के कपड़ों को चुनें। ये आपके स्किन के कलर को निखारने का काम करेंगे और आप पर खूबसूर दिखेंगे।एमरॉल्ड ग्रीन कलर एमरॉल्ड ग्रीन कलर भी सांवली रंगत पर बेहद खूबसूरत दिखते हैं। महिला हो या पुरुष, दोनों पर ही हरे रंग का ये शेड अट्रैक्टिव दिखता है। सबसे खास बात कि...