धनबाद, जनवरी 24 -- बलियापुर। सांवलापुर में शनिवार को सूर्याहीपूजा पारंपरिक ढंग से मनायी गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ अखाड़े में सूर्यदेव के पूजा-अर्चना से हुआ। स्नान आदि के बाद श्रद्धालूओं ने सूर्यदेव की अराधना की। परिवार व समाज की खुशहाली की कामना की गयी। बलि व प्रसाद वितरण हुआ। पूर्व विधायक आनंद महतो, प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, मुखिया धनंजय उर्फ बीडी महतो, मुखिया डोली हंसदा, सुकदेव महतो, शिवप्रसाद महतो, निर्मल कुमार महतो, मनोज, काजल, बादल, पंसस रविन्द्रनाथ महतो, दुलाल, गंगाधर, कालीचरण, राजेश, नवदीप, रविश कुमार महतो, नयन कुमार महतो, महेश प्रसाद महतो, क्रेयांश महतो, किशन कुमार महतो आदि मौके पर थे। इसके अलावे निपनियां कुलुडीह, धोखरा आदि गांवों में भी सूर्याहीपूजा पारंपरिक ढंग से मनायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान...