धनबाद, अक्टूबर 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के चर्चित सांवड़िया बंधु फिर आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में एक बार फिर गुरुवार को सिर फुटौव्वल हुई। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस दोनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। चनचनी कॉलोनी में रहने वाले कार शोरूम मालिक दीपक सांवड़िया ने पड़ोस में रहनेवाले अपने दोनों भाई व बहनों के खिलाफ धनबाद थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर कराई है। दीपक ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे उनकी पत्नी घर के हॉल पर पर्दा टांग रही थी, इसी बीच उनके बड़े भाई सुनील सांवड़िया की पत्नी शीला सांवड़िया और सुनील सांवड़िया वहां आए। उनकी पत्नी निधि सांवड़िया को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। पीछे से उनके दूसरे भाई अनिल...