फिरोजाबाद, जनवरी 2 -- थाना नसीरपुर के गांव रामनगर के पास वन क्षेत्र में साँभर प्रजाति के हिरन की हत्या कर उसके सींग काट ले जाने के मामले में वन दरोगा ने थाने में एक नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। 31 दिसंबर की दोपहर में एक पशु का शव मिला था। ग्रामीणों ने इसे हिरन का शव बताकर सींग काटने का आरोप लगाया था तो वन विभाग पहले तो इस शव को नील गाय का शव बताकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। मामला तूल पकड़ने पर वन विभाग ने जांच की। जांच में सामने आया कि गुड्डू पुत्र अचंभेलाल निवासी रामनगर थाना नसीरपुर के खेत से लगे आरक्षित वन क्षेत्र में साँभर प्रजाति के हिरन की हत्या कर तस्करी के इरादे से उसके दोनों सींग काट ले गए थे। ब्रह्मदेव पुत्र कंचन सिंह निवासी रामनगर थाना नसीरपुर...