इटावा औरैया, जनवरी 9 -- तहसील क्षेत्र के एक गांव में जंगल से भटक कर पहुंचा सांभर दीवार और दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गया। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर भी चंबल सैंक्चुअरी की टीम न पहुंचने पर आक्रोर्षित ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल कर सांभर का रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, लेकिन चंबल डीएफओ से युक्त समूचे मामले में जांच कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नदी किनारे बसे गांव मिटहटी में गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे जंगल से भटक कर सांभर आबादी में घुस आया। चारों तरफ शोर-शराबा और ग्रामीणों व भौंकते कुत्तों को देखकर सांभर दीवार तोड़ता हुआ मलखान सिंह यादव के गेट से टकराता हुआ घर के अंदर घुस गया। अचानक सांभर की घटना से महिलाएं व बच्चे भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने चंबल सैंक्चुअरी की टीम क...