खगडि़या, जून 4 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। सीमावर्ती सहरसा जिले के चिड़ैया ओपी क्षेत्र के सांभर खुर्द के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक की मंगलवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सांभर खुर्द के रहने वाले विजेन्द्र सिंह के रूप में की गई है। मृतक के भतीजा जगन सिंह ने बताया कि उनके चाचा गांव में ही खलिहान पर मक्का लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान चार बाइक से आठ बदमाश आए और ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर मृतक के भतीजा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बाइक सवार बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए आए और हत्या करने के बाद दोबारा हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बताया जाता ह ैकि बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर के रहने वाले कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। इसी को लेकर उनके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इधर घटना ...