प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की डॉग स्क्वॉयड(श्वान दल) ने सोमवार को एक अनोखे अंदाज में अपने अफसरों को सलामी दी। मौका था 18वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे आरपीएफ श्वान प्रतियोगिता 2025 के उद्घाटन का। यह आयोजन सूबेदारगंज स्थित आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आईजी आरपीएफ रेणु पी. छिब्बर ने किया। उनके साथ सीएससी/उत्तर मध्य रेलवे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंच पर सबसे आकर्षक दृश्य तब देखने को मिला जब एक प्रशिक्षित श्वान सांबा(सेंट्रल रेलवे) ने फूलों का गुलदस्ता ले जाकर आईजी को दिया और उसके बाद घुटनों पर बैठकर आईजी को सलामी दी। अधिकारी ने मुस्कुराते हुए इस सलामी को स्वीकार किया और इसे प्रतियोगिता की सबसे यादगार झलक बताया। आईजी छिब्बर ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल...