बागपत, अक्टूबर 4 -- बच्चों के साथ होने वाला यौन उत्पीड़न के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में डीएम बागपत ने शनिवार को एक अनूठी पहल की शुरूआत की। उन्होंने जनपद के 250 स्कूलों में "जानो, खेलो और जीतो" नामक बोर्ड गेम लॉन्च किया है, जो एक सांप-सीढ़ी का खेल है। जिसके प्रत्येक दांव और पड़ाव पर बच्चें जागरुक और शिक्षित होंगे। उन्होंने खेल-खेल में यौन उत्पीड़न से बचाव, आत्मरक्षा और कानूनी जानकारी मिलेगी। पहल की शुरूआत करते हुए डीएम अस्मिता लाल ने हमीदाबाद गांव के परिषदीय स्कूल में बच्चों को इस खेल को खेलने के टिप्स दिए। खेल-खेल में सामान्य ज्ञान, शिक्षा अधिनियम, जन सूचना अधिकार अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, बाल अधिकार संबंधित विषयों का विद्यार्थियों को प्रश्न उत्तर के माध्यम से बोध कराया। इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए चॉकलेट एवं अन्य उपहा...