नई दिल्ली, जून 20 -- दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें दावा किया गया कि लेडीज कोच में एक सांप घुस आया। वीडियो में महिलाएं चीखती-चिल्लाती दिख रही हैं, कुछ डर के मारे सीटों पर खड़ी हो गईं। इस हड़कंप ने हर किसी को हैरान कर दिया और सवाल उठने लगे कि आखिर मेट्रो में सांप कहां से आया? वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी का भी बयान सामने आया है।DMRC ने खोली पोल, सांप नहीं... छिपकली थी! दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया और सच सामने लाया। DMRC के मुताबिक, गुरुवार शाम को यात्रियों की शिकायत मिलते ही ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली करवाया गया और उसे डिपो भेजा गया। वहां ट्रेन की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई सांप नहीं मिला। हां, जांच के दौरान एक छोटी सी छिपकली जरूर नजर आई, जिसन...