रांची, मई 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत गोड़ाडीह कोयला कोचा टोला में मंगलवार देर रात जहरीले करैत सांप के डंसने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान स्व. ब्याज मुंडा की पत्नी लखी मनी देवी के रूप में हुई है। फिलहाल उनका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति में सुधार बताया है। जानकारी के अनुसार, लखी मनी देवी रात का भोजन कर सो रही थीं। उसी दौरान उन्होंने अपने दाहिने हाथ में कुछ चुभने जैसा महसूस किया। शुरुआत में उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन हाथ में तेज जलन होने पर जब उन्होंने बत्ती जलाई, तो देखा कि बिस्तर के पास ही एक जहरीला करैत सांप कुंडली मारे बैठा है। सांप को देखने के बाद परिवार वालों ने तुरंत लखी मनी देवी को सिल्ली अस्पताल पहुंचाया। वहां से स्थिति गंभीर होन...