धनबाद, मई 20 -- धनबाद छोटा अंबोना निवासी एक वृद्ध को सोमवार की सुबह सांप ने डंस लिया। घटना के बाद वृद्ध को इलाज के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। हैरानी की बात यह रही कि वृद्ध अपने साथ उस सांप को भी पकड़ कर अस्पताल ले आए, जिसने उन्हें डंसा था। इमरजेंसी में इलाज के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और उन पर नजर रखी जा रही है। अस्पताल में लाया गया सांप चिकित्सक, स्टाफ और मरीजों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। डॉक्टरों ने वृद्ध की इस समझदारी की सराहना की। उन्होंने बताया कि यदि डंसने वाले सांप को देखा जा सके तो यह पता लगाना आसान हो जाता है कि वह जहरीला था या नहीं। इससे मरीज के इलाज में सहायता मिलती है। हालांकि विशेषज्ञों ने यह भी चेताया कि सांप को पकड़ना बेहद जोखिम भरा हो सकता है और आमलोगों ...